बरेली : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में मेगा ब्लॉक से इस बार रेल ही नहीं बल्कि हाईवे के वाहन भी प्रभावित होंगे। 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक हुलासनगरा क्रॉसिंग पर स्लीपर बदलने का काम होना है। इसके चलते हाईवे पर वाहनों को डायवर्ट कर गुजारा जाएगा। ¨लक मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से मुश्किल हो सकती है। मेगा ब्लॉक में जहां कई ट्रेनें लेट रहेंगी वहीं, सड़क मार्ग पर भी जाम लगने का अंदेशा है। यानी दिल्ली या लखनऊ के लिए 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक सफर बेहद मुश्किल होगा।
उत्तर रेलवे के पथ निरीक्षक राजेंद्र पाल ने बताया कि नेशनल हाईवे के स्पेशल रेलवे क्रा¨सग गेट हुलासनगरा 343 पर डाउनलाइन के स्लीपर बदलने का काम 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक चलेगा। इस दौरान स्पेशल रेलवे क्रॉ¨सग गेट 343 को तीन दिन बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को हाईवे पर से गुजरने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए पत्र जारी किया गया है।