#LAKHISARAI #BIHAR #INDIA : नौकरी के नाम पर युवकों को ब’रगलाकर लाखों रुपये ठगी करने वाला मिडिल स्कूल के आरोपी अपहृत शिक्षक को बिहारशरीफ पुलिस ने तेतरहट थाना क्षेत्र के घोषीकुंडी के पास से से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस सबंध में अपहरण के आ’रोपी छह युवकों को गि’रफ्तार भी किया। जानकारी के अनुसार शिक्षक सुबोध कुमार के गिरोह ने 12 से अधिक युवकों से बेल्ट्रान और शिक्षक सहित अन्य क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठ’गी की थी।

ठ’गी के शि’कार हुए युवकों ने बनाया था बंध’क
ठ’गी के शि’कार हुए युवक नौकरी नहीं लगने के बाद राशि वापस करने के लिए लगातार दवाब बना रहे थे। वहीं ठ’ग गिरोह की ओर से राशि लौटने के नाम पर युवकों को ब’रगलाया जा रहा था। इसके बाद ठगी के शिकार हुए सभी युवक राशि वसूली के लिए गिरोह के मास्टर माइंड अजय मास्टर को उठाने का प्लान बनाया। आरोपी अजय को मिलने के लिए 16 सितंबर को एनटीपीसी के पास बुलाया गया। यहां युवकों की संख्या ज्यादा रहने की वजह से अजय भाग गया और उसके साथ रहे आरोपी शिक्षक सुबोध युवकों के ह’त्थे चढ़ गया।

पति के अ’पहरण का के:स दर्ज कराया
उधर सुबोध की पत्नी ने 18 को बिहारशरीफ थाना में पति के अ’पहरण का केस दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस ने जमुई से एक और लखीसराय से पांच युवकों को गि’रफ्तार करते हुए सुबोध को सुरक्षित बरामद कर लिया। जमुई और तेतरहट थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने छापेमारी दल में शामिल डीआईओ के चंदन कुमार और बिहारशरीफ थाना के एसआई जितेंद्र कुमार को सहयोग किया।




Source ; live hindustan