#KHAGARIA #BIHAR #INDIA : बिहार में हो रही बारिश की वजह से सभी नदियों का पानी उ’फान पर है। गंगा में आई उफान से खगड़िया के गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत को सुरक्षित रखने वाला जमींदारी बांध गुरुवार की सुबह टू’ट गया। इसके कारण बोरना पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9 एवं 10 में रहने वाले सैकड़ों लोगों की परेशानी ब’ढ़ गई है।

पंचायत की मुखिया यासमीन ने बताया कि बोरना पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9 एवं 10 में पहले से ही आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित था। लेकिन जमींदारी बांध के टूटने से इन तीनो वार्ड में बसे लोगो की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। अब इनलोगों को या तो छत या फिर जीएन बांध पर ही शरण लेना पड़ेगा।

इधर बांध टूटने की सूचना पर अधिकारी बोरना में बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सीओ कुमार रवीन्द्रनाथ ने बताया कि बोरना में जमींदारी बांध टूटने की सूचना है। वे स्वयं बोरना गांव बांध की स्थिति देखने जा रहे हैं। बता दें कि बोरना के ये तीनो वार्ड निचले इलाके में है। हर साल बाढ़ के दौरान यहां के लोगों को भारी तबाही झेलनी पड़ती है।



