न्याय के लिए भ’टक रही है पी’ड़िता। नहीं मिल रही है न्याय। कानून से भी उठता जा रहा है लोगों का भ’रोसा.मा’मला सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र की है पी’ड़िता ने बताया की महीनों पूर्व मेरे गाँव का ही लड़का मेरे साथ ज’बरदस्ती की ड’रा ध’मका कर मेरे साथ सम्बंध बनाया।जब गाँव वालों को इसकी जानकारी दी गई तो समाज के लोग आपस में बैठकर स’मस्या का निदान निकाह करवा दिया गया।

लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी लड़का लड़की को अपने घर नहीं ले गया अब बता रहे हैं की मैं लड़की को नहीं ले जाऊँगा।चाहे कुछ भी हो जाए लड़की को नहीं रखूंगा।पी’ड़िता ने सुपौल महिला थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार लेकिन पी’ड़िता एवं उनके परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है की आज तीन दिन बीत चुके हैं अभी तक जाँ’च तक करने नहीं पहुँचे उल्टे डां’ट फ’टकार लगाते हैं साथ ही टाल म’टोल कर रहे हैं।

महिला था’नाध्यक्ष से फोन पर बात की गई तो अ’जीबों गरीब बात कर फोन का’ट दिया गया। अब देखना है की सुशासन बाबू के सरकार में पी’ड़िता को कब तक न्याय मिल पाती है। पी’ड़िता की सुनी जाती है या कानून की चलती है म’नमानी।


