
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार में बढ़ते अप’राध पर लगा’म लगाने को लेकर कई आईपीएस अधिकारियों का तबा’दला किया गया है. इस सम्बन्ध में शुक्रवार देर शाम गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें की पुलिस महकमे में आईपीएस अधिकारियों के फेरब’दल की सूची तैयार थी जिस पर अंतिम निर्ण’य के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति का इंतजार था.

मोह’र्रम पर्व की समाप्ति के उपरांत राज्य सरकार की गृह विभाग द्वारा वैशाली, जमुई, गोपालगंज अधिकारियों समेत गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा का भी तबा’दला कर दिया गया है. वैशाली में हो रही ताब’ड़तोड़ आप’राधिक वा’रदातों पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का तबा’दला विशेष कार्य बल (पटना एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक के पद पर कर दिया है.

वहीं वैशाली के नए एसपी के रूप में 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जमुई के पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की तै’नाती की है. जमुई के एसपी के पद पर पदस्थापन की प्रतीक्षा में 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. इनामुल हक़ मेंगनू की प्रतिनियुक्ति की गई है.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक राशिद जमां को गृह रक्षा वाहिनी, बिहार पटना के समादेष्टा पद की जिम्मेदारी के साथ ही सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी, बिहार पटना का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गृह रक्षा वाहिनी, बिहार पटना के समादेष्टा पद और सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी, बिहार पटना के पद पर पदासीन अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को गोपालगंज जिले की कमा’न सौंपते हुए उन्हें वहां का नया एसपी नियुक्त किया गया है.

गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में सर्वाधिक अप’राध जनित जिला वैशाली बताया जा रहा है. वैशाली में लगातार आप’राधिक वा’रदातों के बाद वर्तमान में वैशाली के जो हाला’त हैं, वहां किसी स’ख्त और क’ड़क आईपीएस अधिकारी की आवश्यकता थी. मिली जानकारी के अनुसार 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी एक स’ख्त पुलिस अधिकारी हैं.



