
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में अपरा’धियों के हौ’सले काफी बुलं’द हो गए है. अपरा’धकर्मियों को अब कानून और पुलिस का कोई भ’य नहीं रह गया है. स्थिति ऐसी है कि पुलिस को निशा’ना बनाने में अपराध’कर्मियों को कोई भ’य नहीं हो रहा. अपनी इसी बेखौ’फी का स’बूत देते हुए अपरा’धियों ने एक हवलदार को गो’ली मा’र दी है. गंभी’र रूप से घा’यल सिपाही को बैरिया स्थित निजी अस्प’ताल में इलाज के लिए भ’र्ती कराया गया जहां इला’जोपरांत घा’यल हवलदार में द’म तो’ड़ दिया. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक स्थित मेन रोड पर घटि’त हुई है.

घट’ना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की ह’त्या कर उसकी का’र्बाइन भी लू’ट ले गए. गो’ली लगने के बाद घा’यल व्यवस्था में इला’ज के लिए सिपाही को बैरिया स्थित एक निजी अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया. जहां डॉ’क्टरों ने इला’ज के दौरान हवलदार को मृ’त घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो अपरा’धियों ने सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक पर वाहन जां’च अभि’यान के दौरान सकरा थाना के हवलदार मलेश्वर राम के सिर में दो गो’लियां समेत तीन गो’लियां मा’र दी. घटना के बाद अप’राधियों ने हवलदार की सरकारी का’र्बाइन भी लू’ट ली.

बताया जा रहा है की हवलदार की हा’लत अत्य’धिक चिं’ताजनक थी. गो’ली लगते ही इलाके में अफ’रा तफ’री का माहौ’ल व्या’प्त हो गया. आ’नन फा’नन में गं’भीर रूप से घा’यल हवलदार मलेश्वर राम को अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया. जहां इला’ज के दौरान ही उनकी मौ’त हो गई.

मुंगेर जिले के मूल निवासी हवलदार मलेश्वर राम सकरा थाना में कार्यरत थे. मामले की जानकारी मिलते ही रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, एसएसपी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी गौरव पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी ने अस्प’ताल के बाद घटना’स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए इलाके व उसके आसपास में सीसीटीवी की खोज की जा रही है जिससे अपरा’धियों को चि’न्हित किया जा सके.

दिनदहाड़े गो’ली मा’रकर हथि’यार लू’टने की इस घटना से जिले के पुलिसकर्मी भी सकते में हैं. फिलहाल पुलिस जां’च में जुटी है. इससे पूर्व छपरा में भी अप’राधियों ने एसआईटी के दारोगा और कांस्टेबल की ह’त्या कर एके-47 लू’ट लिए थे. इस मामले में पुलिस अभी तक लू’टी गई सरकारी एके-47 बरा’मद नहीं कर सकी है.

