#PATNA #BIHAR #INDIA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में जो गठबंधन सरकार चल रही है उसमें कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत पैदा करने वालों को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बुरा हाल होने वाला है। शुक्रवार को जदयू के राज्य परिषद की बैठक में सीएम ने ये बातें कहीं।

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि वो केवल अपने काम पर ध्यान दें। सीएम ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति का क ख नहीं जानने वाले मेरे बारे में अनाप शनाप बोलते हैं।

ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा है कि ना तो मैं किसी के आगे बोलता हूं और ना ही पीछे बोलता हूं। जो मुझे सही लगता है वही बोलता हूं, और जो बोलता हूं उसपर अडिग रहता हूं। बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के राज्य परिषद की बैठक में बिना किसी का नाम लिए कहा कि राजनीति का क-ख नहीं जानने वाले मेरे बारे में अनाप शनाप बोलते हैं।



