#PATNA #BIHAR #INDIA ; राजधानी पटना से जहां भोजपुर पुलिस के रवैये से नाराज RJD के विधायक ने सीएम आवास के बाहर घरने पर बैठने पहुंच गए है. बड़हरा से राजद के विधायक सरोज यादव इन दिनों भोजपुर पुलिस के रवैये से खासे नाराज हैं. पिछले दिनों विधायक के गांव बड़हरा के केशोपुर स्थित आवास के पास गो’लीबारी हुई थी फिर उसके दो दिन बाद ही विधायक के सरकारी मोबाइल पर 10 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी और रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. गिर’फ्तारी न होने पर विधायक सरोज यादव ने 19 सितंबर को पटना स्थित सीएम आवास के बाहर आमरण अनशन और उसके बाद आ’त्मदाह की भी बात कही है.
बताया जा रहा है कि इन दोनों मामले में केस होने के बावजूद अब तक किसी भी तरह की का’र्रवाई अभी तक नहीं हुई है. राजद विधायक सरोज यादव ने भोजपुर पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. राजद विधायक ने लगातार उनके साथ घट रही घटनाओं पर पूरे परिवार के साथ दहशत में होने की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गि”रफ्तारी की मांग की है.

राजद विधायक ने प्रेसवार्ता के दौरान सूबे के डीजीपी और भोजपुर पुलिस पर सिर्फ आश्वासन देने और आ’रोपियों की जानकारी होने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई न होने का आ’रोप लगाया. विधायक ने भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए पुलिस की जानकारी के बावजूद आरो’पियों के खुला घूमने की भी बात कही.



