#ROHTAS #BIHAR #INDIA : चुटिया थाना क्षेत्र के कातूडाण जंगल से तथा लहबरमाइ मंदिर के पास से सीआरपीएफ व चुटिया पुलिस ने दो हार्डकोर न’क्सली बालेश्वर ठाकुर व रंजीत राम को गुरुवार की देर शाम गि’रफ्तार किया।

गि’रफ्तार न’क्सली चुटिया के निवासी हैं। दोनों न’क्सली वर्ष 2011 में चुटिया थाना के अमहुआ के पास तत्कालीन एसपी मनु महाराज पर हमला करने तथा परछा मिडील स्कूल को बा’रूदी वि’स्फोट में उडाने के आ’रोपी है। आठ वर्षों से दोनों न’क्सली पुलिस को चकमा दे रहे थे।

अभियान एसपी दुर्गेश कुमार को दोनो न’क्सलियों के क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी। अभियान एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ के असीस्टेंट कमांडेंट सुभाष चंद्र झा तथा चुटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने छापेमारी की । गुरुवार की देर शाम कातूडाण जंगल से तथा लहबरमाइ मंदिर के पास से पुलिस ने दोनों को गि’रफ्तार किया।




