
इससे मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग पर परिचालन ठप हो गया। पुलिस के खिलाफ ना’रेबाजी भी की। करीब ढाई बजे एसएसपी मनोज कुमार के पहुंचने के बाद जाम हटा। आक्रोशितों ने एसएसपी से अप’राध पर लगाम लगाने की मांग की। एसएसपी ने अप’राध नियंत्रण को लेकर की जा रही का’र्रवाई से अवगत कराया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।


स्थानीय राजीव कुमार ने बताया कि सकरा और मनियारी थाना क्षेत्र में अपराधियों का जमावड़ा लगता है। शराब की खेप भी इन इलाकों में उतारी जाती है। शराब मा’फियाओं व अप’राधियों को कानून का डर नहीं है। इनके सामने पुलिस पदाधिकारी दुबके ही रहते हैं। इससे अ’पराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। कभी भी घटना को अं’जाम दे देते हैं।

वहीं रमेश राय ने बताया कि सकरा और मनियारी पुलिस ट्रक व बाइक चालकों से वसूली करने में लगी रहती है। अ’पराधियों को द’बोचने से उनलोगों को कोई मतलब नहीं है। अप’राध पर नकेल कसने की आवश्यकता है। एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि हवलदार की हत्या व कारबाइन लू’ट की घटना भी पुलिसकर्मियों की लाप’रवाही की वजह से हुई है।
Source : live hindustan




