#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के कांटी बिजली उत्पादन निगम के वरिष्ठ प्रबंधक श्रीषदेव कुमार का पुत्र विमलेन्दु शेखर (30) बीते 20 सितंबर से गायब है। वह अपनी कार से दूध लेने कांटी चौक निकला था। उसका मोबाइल भी बंद है। हालांकि, एक बार एसबीआई के अकाउंट से एटीएम से 30 हजार रुपये की निकासी की गई है। इस संबंध में वरिष्ठ प्रबंधक ने कांटी थाने में शनिवार को अप’हरण की आशंका जताते हुए ए’फआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है।

डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कांटी थानेदार को गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया गया है। परिजनों से भी गहन पूछताछ की गई है। वहीं कांटी थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक मूलत: सीवान के दरौंदा थाना के पसिवड़ के रहने वाले हैं। वह एनटीपीसी कांटी के आवासीय परिसर में सपरिवार रहते हैं।

बताया कि शुक्रवार की सुबह विमलेन्दु अपनी लाल कार से दूध लेने के लिए क्वार्टर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। प्रारंभिक छानबीन में अपहरण की घटना प्रतीत नहीं हो रही है। आपसी विवाद के पहलू पर भी परिजनों से पुलिस ने जानकारी ली है। थानेदार ने बताया कि सर्विलांस सेल भी जांच व छानबीन कर रही है। पुलिस अप’हरण, परिवारिक कलह समेत आधा दर्जन बिंदुओं पर छानबीन में जुटी है।
Source : live hindustan



