#BHAGALPUR : BIHAR #INDIA : भागलपुर से कहलगांव का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है। सबौर से आगे खनकित्ता के पास मसाढ़ू पुल पर बना डायवर्जन भी रविवार को पानी के दबाव से पूरी तरह ध्व’स्त हो गया।

एनएच 80 पर सबौर प्रखंड के ममलखा स्थित मसाढू पूल पर छह माह पहले ही डायवर्जन बनाया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे के बाद से पानी का दबाव काफी बढ़ने लगा। तत्काल इसकी जानकारी एनएच विभाग को दी गई। जेई की निगरानी में सैंड बैग भी दिया गया। मगर डायवर्जन के कटाव को नहीं रोक पाए। डेढ़ बजे के करीब सड़क का आधा से अधिक हिस्सा पानी में समा गया वहीं किसी भी हादसे से बचने के लिए बचे हुए हिस्से को जेसीबी से तोड़कर अलग कर दिया गया।

कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी का दबाव काफी है। डायवर्जन टूट गया है। लोगों के पैदल आवागमन बहाल करने के लिए सैंड बैग कटे हुए हिस्से में डाला जा रहा है।

जानकारी हो कि सबौर से ममलखा के बीच लगभग 12 से अधिक एनएच के हिस्सों पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो देर रात तक पानी बढ़ा तो कई जगहों पर बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ जाएगा।



Source ; live hindustan
Like this:
Like Loading...