#BHAGALPUR #BIHAR #INDIA : भागलपुर नगर निगम में मची राजनीतिक घ’मासान के बीच जनता शि’कार हो रही है। दरअसल भागलपुर के विभिन्न इलाकों में डें’गू फैल चुका है। फॉगिंग और गंदगी पर सवाल उठ रहे हैं। परेशान लोग अपने पार्षद को ढूंढ रहे हैं लेकिन भागलपुर के 25 पार्षद नेपाल में मस्ती कर रहे हैं।
मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 25 सितंबर को चर्चा होनी है। चर्चा है कि कुर्सी पर कोई आंच नहीं आए और सदन में बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवश्यक पार्षद मौजूद नहीं रहे इसके लिए 25 पार्षदों को बाहर नेपाल भेज दिया गया है।
इस बात की भी चर्चा हो रही है कि शनिवार की रात नेपाल में हंगामा किये जाने के बाद होटल प्रबंधन को पुलिस को बुलाना पड़ा। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पार्षदों की शिकायत भी पुलिस को की थी। जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार पीले टी-शर्ट में है जो डांस पर लुटाने के लिए पार्षदों को पैसे देता दिख रहा है।
एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार खुद पैसे लुटा रहा है और पार्षदों को भी लुटाने के लिए पैसे देते दिख रहा है। वायरल हुए वीडियो में मुझे नौलखा मंगा दे गाने पर तातारपुर क्षेत्र के एक पार्षद तो हाथ में शराब की बोतल लेकर डांस करते दिख रहे हैं। टीवी चैनलों पर भी इस तरह की खबर दिखाई गई है।
वहीं इस संबंध में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि कोई अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या कर रहा है, इससे मुझे मतलब नहीं है। मैं शहर में हूं और लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनने और दूर करने का कार्य कर रहा हूं।
वहीं पार्षद बबिता देवी ने बताया कि वीडियो में जो दिख रहा है वह सबके सामने है। मैनें भी देखा है। इसपर कुछ बोलने की दरकार नहीं है। लोग सब समझ रहे हैं।






Source : live hindustan