#PATNA #BIHAR #INDIA : राजधानी पटना में फिर से एक बार शहर के ६३ चौक चौराहे पर मेगा चेकिंग अभियान फिर से शुरू कर दिया। बताते चलें आपको कि यह मेगा अभियान १ सितम्बर से शुरू किया गया था। इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच काफी नोक झोंक की भी सूचना शुरू हो गयी थी। लोगों ने प्रशासन द्वारा मोठे चलने की उगाही का भी जमकर विरोध किया जिसके बाद प्रशासन द्वारा सभी वाहन मालीको को कुछ समय के लिए मोहलत दे दी गई थी दरअसल प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए मिडिया को बताया था की मेगा अभियान पुनः 23 सितम्बर से शुरू किया जायेगा जिसके बाद आज सोमवार से मेगा चेकिंग अभियान शुर कर दिया गया है। इसको लेकर कुछ लोग नाराज भी नजर आए।








