#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयुष्मान भारत का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयेजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की, वही मुख्य अतिथि के रूप में सुशील कुमार मोदी द्वरा डीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ,IGMS डिरेक्टर, PMCH डायरेक्टर संग इस योजना के काफी लाभार्थी मौके पर मौजूद रहे बता दे आपको आज के दिन पूरे देश भर में जो जो राज्य इस योजना से लाभांतित है वहा-वहा यह कार्यकम को चलाया जा रहा है,वही सबसे ज्यादा लाभार्थि पूरे देश में उत्तर प्रदेश के है,और उसके बाद दुशरे नम्बर पर बिहार है , हालांकि दोनों राज्यो के आंकड़े मे ज्यादा गैप नही है।
बताते चले आयुष्मान भारत मे जो अकड़े है 60% सर्जिकल और 40%मेडिकल केशेज़ के है,वही अगर बिहार की बात कर ली जाए तो 15 हजार प्रति महीने बिहार के लोग लाभ उठा रहे है।

कार्यक्रम में उपस्थित स्वाथ्य बिभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा पूरे देश मे 1 करोड़ 8 लाख लाभार्थि है इस योजना के,यह एक बड़ी संख्या है लेकिन हमें खुशी है हम इन सब की मदत कैशलेस कर रहे है,लेकिन बिहार में डॉक्टरो और नर्सों की काफी कमी है,इस लिए काफी वहाली भी निकली हुई है,मैं हमेसा से कहता हूं बढ़िया और बेहतर इलाज सरकारी अस्पतालो मे होना चाहिए, ताकि यह पैसा प्राइवेट अस्पतालों की जगह हमारे पास ही आये ,और उस पैसे का 75% हिसा अस्पतालो कि देख- रेख मे इंफ्रास्ट्रक्चर मे खर्च किया जाए ,और बाकी के 25 % हिस्सा जो कार्यरत है उन्हें बोनस के रूप में देने का का किया जाए,वही कुमार ने कहा 6 महीने के अंदर बिहार में जो भी अस्पतालो कि या अस्पतालों में समस्या को उसे दूर करेंगे

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी बातों को रखते हुए कहा,मुझे बहुत खुशी है नरेंद्र मोदी के द्वारा शरू किया हुआ आयुष्मान भारत एक अद्भुत योजना है,यह योजना गड़ीबो के लिए काफी मददगार है,नरेंद्र मोदी ने गड़ीबो के लिए एक बड़ा कदम उठाया है ,जो ग़रीब अपनी बीमारी के कारण जीने की उम्मीद छोड़ देते की मैं इलाज कैसे करवा सकता हूँ, लेकिन अब समय बदल गया अब वह यह सोचते है मेरे बीमारी के इलाज करवाने के लिए सरकार बैठी है मेरे बीमारी पर खर्च करने के लिए ,और आज हमें खुशी मिलती है हम इतने लोगो की जान जान बचा पा रहे है,यह तो सिर्फ शुरआत है आने वाला साल और बेहतर होगा

Skmch को सम्मानित किया गया बेस्ट प्रोफॉर्मिंग अस्पताल के लिए 3 हजार 835 की संख्या मे इलाज किया गया

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा 1 वर्ष के अंदर बिहार ने काफी प्रगति की है,लेकीन अभी और बेहतर करने की जरूरत है,सबसे बड़ा काम इस साल नियुक्ति की होगी, क्यों कि काफी अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों की कमी देखने को मिलती है,वही मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कही न कही बिहार मे मेडिकल कॉलेजों की काफी कमी है,इस लिए मरीजो को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, वही मोदी ने कहा हमने फैसला लिया है 75 नए मेडिकल कॉलेज देश में जल्द खोले जाएंगे,और आम लोगो की समस्या पूरी तरह खत्म करने की कोशिश करेंगे
