ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार कंपनी मैक्लारेन ने नई हाइब्रिड सुपरकार McLaren Speedtail पेश की है जिसकी कीमत करीब ₹16.45 करोड़ है। 12.8 सेकेंड में 0-300 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली इस कार की टॉप स्पीड 403 किलोमीटर/घंटा है। कंपनी ने इस कार में साइड मिरर्स की जगह डिजिटल कैमरे दिए हैं जो कार स्टार्ट होने पर बाहर आ जाते हैं।