भारत और जापान के बीच होने वाले 13वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को टोक्यो (जापान) पहुंच गए। 4 साल में प्रधानमंत्री मोदी की यह जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के साथ 12वीं मुलाकात होगी। वहीं, जापान में रह रहे भारतीयों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।