MADHUBANI : बिहार में एक बार फिर से एसटीएफ का बड़ा एक्शन हुआ है. मिल रही जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने मधुबनी जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी पवन शाह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पवन शाह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया. एसटीएफ के इस एक्शन में पवन शाह की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बिहार STF की टीम ने मधुबनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से फरार अपराधी पवन शाह को दबोचा है.. गौरतलब है कि पवन शाह पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था. पवन शाह मधुबनी में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था.

STF के SP रंजीत मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में आर्म्स भी बरामद किए गए हैं.जानकारी के मुताबिक मधुबनी के लौकही थानाक्षेत्र के छजना निवासी पवन साह 9 से अधिक डेंजर आपराधिक मामलों में वांटेड था. मधुबनी के अलावे सीमावर्ती जिलों में भी वह आपराधिक कृत्यों में लिप्त था. पुलिस फरार पवन शाह की तलाश में सालों से छापेमारी कर रही थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी. इसी बीच बिहार एसटीएफ को लीड मिली. जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया.पवन शाह के बारे में बताया जाता है कि वो पुलिस से फरार रह कर साजिश रचता था. मधुबनी पुलिस के लिए पवन साह हेडक बन चुका था. अब STF ने उसे अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावे मधुबनी के ही हरियाही मुखिया को भी आर्म्स के साथ अरेस्ट किया गया है.
खबर है कि पवन शाह का हथियार मुखिया ही रखा करता था. बरामद हथियार में 2 गन, 2 मस्केट, 22 गोली,पिस्तौल, एवं एक स्कॉर्पियो शामिल हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.