
VAISHALI : वैशाली में भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में जबरदस्त हंगामा हुआ है. बताया जा रहा है कि लोग इतना उग्र हो गए कि मंच पर कुर्सियां तक चलाई गईं. घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तुरंत खेसारी लाल यादव को वहां से बाहर निकाला. जहां प्रोग्राम हो रहा था वहां कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
घटना के बाद पुलिस ने मंच को घेर लिया. लोगों को शांत करवाने के प्रयास में जुटी रही.मिल रही जानकारी के मुताबिक वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया था. उसी में हिस्सा लेने के लिए खेसाली लाल वहां पहुंचे हुए थे. ये प्रोग्राम बिदुपुर के चकौसन में आयोजित किया गया था. खेसारी लाल यादव मंच पर चढ़े और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

दरअसल ये पूरा मामला तब सामने आया जब खेसारी लाल यादव एक शाम शहीदों के नाम प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे हुए थे. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है कि आखिर ये हंगामा क्यों शुरू हुआ.बताया जा रहा है कि लोग जो वहां प्रोग्राम देखने के लिए पहुंचे हुए थे, वो अचानक से उग्र हो गए. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि लोगों ने मंच के ऊपर ही कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. इस घटना के बाद खेसारी लाल यादव जैस-तैसे मौके से बचकर निकले. इतना ही नहीं लोगों ने खेसारी लाल यादव की गाड़ी के शीशे भी फोड़ दिए. हंगामा लगातार जारी रहा.
उधर प्रोग्राम में सुरक्षा के लिहाज से तैनात की गई पुलिस ने क्विक रिस्पॉन्स लेते हुए खेसारी लाल यादव को वहां से बाहर निकाला. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना में खेसारी लाल यादव को भी चोटें लग सकती थीं.