#SUPAUL #BIHAR #INDIA : बिहार के सुपौल में होमगार्ड बहाली के लिए फिजिकल इग्जामिनेशन के तहत चल रहे दौड़ को रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों ने हं’गामा किया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो हं’गामा कर रहे अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन खफा अभ्यर्थी समझने को तैयार नहीं थे।

इसके बाद जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते तब तक कुछ अभ्यर्थियों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इसमें एक जवान घा’यल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में घायल जवान को अस्पताल लेकर गए। कुछ ही देर बाद डीएम महेन्द्र कुमार और एसपी मृत्युंजय चौधरी भी वहां पहुंच गए।

इसके बाद उग्र हो रहे अभ्यर्थियों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भागने के दौरान कुछ अभ्यर्थियों के चो’टिल होने की सूचना है। जवानों ने एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया। उधर, डीएम-एसपी ने स्टेडियम ग्राउंड की जांच की। बारिश के चलते फिसलन को देखते हुए बुधवार को होने वाले दौड़ को रद्द कर दिया गया है। डीएम ने ट्रैक को ठीक करवाने का निर्देश भी दिया है। इधर, अभ्यर्थी का आरोप था कि दौड़ की प्रक्रिया चल रही थी जिसका वे सभी विरोध कर रहे थे।


Source : live hindustan