‘नच बलिए 9’ में फैजल खान और मुस्कान कटारिया बेस्ट जोड़ी में से एक रहे हैं। लेकिन शो से बाहर होते ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। मुस्कान ने टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट से बात करते हुए इसका खु’लासा किया है।
मुस्कान ने कहा कि ‘हां, हमारा ब्रेकअप हो गया है और अब हम साथ नहीं हैं। मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। अभी मैं इस बारे में कुछ भी डिस्कस नहीं करना चाहती हूं।’
जवाब में फैजल ने कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि वो मेरे साथ सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए थी।’ को-एक्टर को डेट करने की खबर सुनकर फैजल खुद भी है’रान हैं। ‘नच बलिए 9’ में हिस्सा लेने से पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों के बीच काफी झ’गड़ा भी हुआ था।

इस पर बात करते हुए फैजल कहते है कि, ‘हां यह सही है कि ‘नच बलिए 9′ से पहले हमारे बीच झ’गड़े हुए थे लेकिन तब तक हम अलग नहीं हुए थे। मैं अपने रिश्ते को दूसरा मौका देना चाहता था।’ ‘मैंने कहा कि रियलिटी शो एक अच्छा माध्यम है जहां हम एक दूसरे को और अच्छे से जान पाएंगे।

आगे फैजल ने कहा मैं हैरान हूं कि मुसकान ने मुझ पर धो’खा देने का आ’रोप लगाया है। मैंने कभी उसे धो’खा नहीं दिया है।
मुस्कान ने कहा था कि वो ब्रेकअप के बाद डि’प्रेशन में चली गई थीं। इस पर फैजल खान ने कहा कि ‘सिर्फ 15 दिन में डि’प्रेशन गायब होने वाला तरीका कोई मुझे भी बता दे। अगर वो ड्रिप्रेशन में होने का दावा कर रही हैं तो सोशल मीडिया पर ऐसे खुशी वालीं तस्वीरें क्यों शेयर कर रही हैं। मुझे लगता है कि वो मेरी जिंदगी की बड़ी ग’लती थी। मैं एक ग’लत इंसान से प्यार कर बैठा।’
