#BHAGALPUR #BIHAR #INDIA : सबौर प्रखंड कार्यालय चौक के समीप गुरुवार को ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर प’लट गया। इस घटना में सवार आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका डेज़ी कुमारी, रीता कुमारी, अनिता कुमारी, आशा कुमारी, कविता कुमारी सहित छह महिलाएं घा’यल हो गईं। सभी महिलाएं प्रखंड कार्यालय में पोषण मेला में भाग लेने जा रही थी। घा’यलों को प्राथमिक उपचार के लिए सबौर पीएचसी में भर्ती कराया गया। उनमें कई घाय’लों को गंभीर स्थिति में मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। सेविका-सहायिका लोदीपुर पंचायत से आयी थी। वहीं घटना के बाद ई-रिक्शा चालक गाड़ी लेकर फ’रार हो गया।




