फॉक्स स्टार स्टूडियो की अगली पेशकश हाउसफुल 4 का ट्रेलर दुनिया के चार शहरों में एक साथ रिलीज किया गया। यही इस ट्रेलर रिलीज की शुक्रवार की पंचलाइन है। नहीं तो इस ट्रेलर में ऐसा कुछ नहीं है जो दर्शक पहले हिंदी सिनेमा में देख नहीं चुके हैं।

अक्षय कुमार कुछ कुछ भूल भुलैया में अपने किरदार जैसा कुछ करते दिख रहे हैं और बाकी कलाकार बस उनकी बनाई लीक पीटते नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके पोस्टर्स ही फिल्म की सारी कहानी बता चुके हैं।
600 साल पुराने अतीत और वर्तमान में झूलती ये कहानी वैसी ही है जैसी दर्शक पहले भी साउथ की तमाम डब फिल्मों में देख चुके हैं। इसी लाइन को पकड़कर फरहाद सामजी ने हाउसफुल सीरीज में नया तड़का लगाने की कोशिश की है।
