#BHAGALPUR #BIHAR #INDIA : बा’ढ़ का पानी बढ़ा, एनएच-80 पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल। वरीय संवाददाताबाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने के कारण एनएच पर दबाव और बढ़ गया है। एनए-80 पर खतरा को देखते हुए गुरुवार को मसाढ़ू पुल के पास डायवर्जन काट दिया गया था। जिसके कारण गाड़ियों को 25 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है। स्कूलों में भी बा’ढ़ का पानी घुस जाने के कारण कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को स्थिति और खराब हो गई है। सड़क पर पहले से पानी और बढ़ गया है और अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सबौर की ओर और मसाढ़ू पुल की ओर बांस की बैरिकेटिंग कर दी गई है ताकि लोगों को आना जाना नहीं हो सके।