
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : अगले दो दिनों में जिले में भा’री बारिश की संभावना के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला हाई अल’र्ट पर है। इस संबंध में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने आज प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भा’री वर्षा के कारण संभावित बा’ढ़ की आशं’का के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल है।

उन्होंने कहा कि बा’ढ़ प्रभा’वित क्षेत्रों में सर्वाधिक सत’र्कता रहेगी। सभी जिलास्तरीय, प्रखंडस्तरीय और तकनीकी विभागों के अधिकारियों को आप’दा की स्थिति में उत्पन्न संक’ट से निपटने कें निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने आम नागरिकों से पूर्ण सत’र्कता बर’तने एवं अफ’वाह पर ध्यान नही देने की भी अपील की है। नदी, तालाबो एवं जल ज’माव क्षेत्रो में नही जाने विशेष कर बच्चो को इनसे दूर रहने की भी अपी’ल की है। बताया गया कि ऊँचे शरण स्थल चि’न्हित हैं।

तटबंधों की सतत निग’रानी रखी जा रही है। बारिश के मामले में पल-पल अपडेट लिया जा रहा है। आप’दा की स्थिति में रा’हत एवं बचा’व कार्य को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण है। एहतियात के तौर पर स्कूलों को बन्द रखने का निर्देश दिया गया।सभी पदाधिकारियों की छुट्टियां र’द्द कर दी गई है। बारिश की वजह से जलस्तर ब’ढ़ने की स्थिति में तटबंधों पर दबा’व बढ़ सकता है ऐसे में तटबंधों पर निरंतर निग’रानी रखी जा रही है।

प्रेस वार्ता में अपर समाहर्ता आपदा ने बताया कि सभी बां’ध सुर’क्षित है। किसी भी गाँव मे बाढ़ का पानी प्र’वेश नही किया है। सरकारी और निजी मिलाकर कुल 148 नाव उपलब्ध है। एसडीआरएफ की दो टीम उपलब्ध है। 13 मोटर बोट 130 लाइफ जैकेट और पर्याप्त संख्या में पॉलीथिन सीट्स उपलब्ध है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, पशुपालन, आपूर्ति, कृषि एवं अन्य विभागों को संभावित आप’दा से नि’पटने हेतु तैयार रहने का निर्देश दिया गया।

प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि लगातार बा’रिश से शहर में हुए जल-जमा’व से निजात दिलाने हेतु निगम तत्त्परता के साथ कार्य कर रहा है। कहा कि लगातार बा’रिश से नदियों का जल स्त’र में वृ’द्धि हो सकती है। ऐसे में शहर के निचले हिस्से को लेकर निगम संवेदन’शील है। किसी भी तरह के आप’दा से निप’टने के लिए नगर निगम मुस्तैद है।
MUZAFFARPUR : बैंक लू’ट मामले में 4 अप’राधी हथि’यार समेत गिर’फ्तार, लू’ट के 3 लाख रुपये भी बरा’मद
#DM MUZAFFARPUR #DDC MUZAFFARPUR #FLOOD #HEAVY RAIN #NDRF #HEALTH #EDUCATION #RELIEF
