#MUZAFFARPUR : दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को प्रशासन कृत संकल्पित – डीएम-एसएसपी

MUZAFFARPUR [ARUN KUMAR] : आगामी दुर्गा पूजा त्योहार के आयोजन को लेकर आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार एवं पश्चिमी अनिल कुमार दास, सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी,जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष तथा शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। डीएम ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने सदस्यों के सुझावों पर अमल करने की बात कही। जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हर-हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूर्व से ही चल रही है।

डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था का अनुश्रवण वे स्वयं कर रहे है। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उलंघन करने वालो पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कहा कि सभी पूजा समितियों लाइसेंस की शर्तो का शत-प्रतिशत पालन करें तथा उन्होंने जिलावासियों से त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी की। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले और अफवाह फैलाने वाले जेल के सलाखों के भीतर होंगें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुंडा तत्वो को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने इस बात की ताकीद की कि प्रत्येक पूजा समिति कम से कम 10 वोलेंटियर उपलब्ध कराए। पांच ट्रैफिक वोलेंटियर तथा 15 पुलिस पाठशाला के वोलेंटियर उपलब्ध होंगे। कहा कि विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले पुलिस के शिकंजे में होंगे। बैठक में पूजा के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी डीएम ने निर्देश दिया। साथ ही विद्युत की निर्वाध आपूर्ति, पेयजल और सफाई इंतजमात को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिया। बैठक में प्रो०शब्बीर, के पी पप्पू, इरशाद हुसैन गुड्डू, रहमतुल्लाह, रेयाज अंसारी, तनवीर आलम, पंकज कुमार असलम मजीद, अरविन्द कुमार सोनू सिंह, इरफान अहमद, मोतीलाल छापड़िया तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading