#MUZAFFARPUR_UPDATE : बैंक लू’ट मामले में 4 अप’राधी ह’थियार समेत गि’रफ्तार, लू’ट के 3 लाख रुपये भी बरामद 

MUZAFFARPUR [ARUN KUMAR] : बीते शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित एसबीआई बैंक में हुए 8 लाख की लू’ट मामले में पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से 4 अप’राधियों को गि’रफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गि’रफ्तार अ’पराधियों के पास से पुलिस ने ह’थियार भी बरामद किया है. बताया जा रहा है की पुलिस टीम ने इन अ’परधियों से लू’टे गए तीन लाख रूपये भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा अप’राध की रोकथाम हेतु एसएसपी के नेतृत्व में जिले में तैनात एसटीएफ की टीम को यह सफलता वैज्ञानिक पद्धति से की गई अनुसन्धान के बाद मिली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार देर रात तक ही आप’राधिक गिरो’ह को चिन्हित कर ताब’ड़तोड़ छा’पेमारी प्रारम्भ कर चुकी थी. ड’कैती के दौरान अ’पराधियों के स्थानीय बोलचाल के आधार पर पुलिस टीम ने बैंक लुटेरों के स्थानीय होने की आशंका व्यक्त करते हुए अनुसन्धान की दिशा में कार्र’वाई आगे बढ़ाई.

विदित हो की शुक्रवार दोपहर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित भिखनपुरा के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में हथियार से लैस आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र अ’पराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में घुसकर दिनदहाड़े 6.12 लाख नगदी के साथ ही 3 बैंककर्मियों के सोने की चेन, अंगूठी के साथ ही बैंक में मौजूद 14 उपभोक्ताओं से 8 लाख रूपए से अधिक की राशि लू’ट ली थी और ह’थियार लहराते आराम से फरा’र हो गए थे.

इस मामले में पुलिस ने त्वरित का’र्रवाई शुक्रवार को ही शरू कर दी थी. शहर की नाकेबंदी करते हुए पुलिस द्वारा औचक वाहन जांच शुरू कर दी गयी थी. इसी क्रम में एक बैग में रखा 75000 रुपया बरामद किया गया. वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख कर अपराधी बैग छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बैग की तलाशी के दौरान बैंक से लूटे गए सिक्के की थैली एवं नोट की गड्डी बरामद की थी. बैग से बरामद नोटों की गड्डी पर पर SBI भिखनपुरा अंकित है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस लू’ट की घटना को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए शनिवार को पुनः अभियान चलाते हुए इस मामले में जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र और पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी जिला में ता’बड़तोड़ छा’पेमारी कर चार अ’पराधियों को गिर’फ्तार किया है. पुलिस टीम गि’रफ्तार अप’राधियों से पूछताछ कर उनके द्वारा बताये गए अन्य अ’पराधियों की गिर’फ़्तारी हेतु छा’पेमारी कर रही है.

8 लाख की बैंक ड’कैती की घटना के सफल उद्भेदन हेतु एसएसपी मनोज कुमार के दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) विमलेश चंद्र झा, प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार व दिलीप कुमार, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मो. शुजाउद्दीन व सशस्त्र बल, सदर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा व सशस्त्र बल, मोतिहारी जिला के विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, व एएसआई अभिषेक कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व सशस्त्र बल, क्यूआरटी टीम एवं एसटीएफ चीता-16 की संयुक्त कार्रवाई में डकैती के महज 24 घंटों के अंदर बैंक लू’ट कां’ड का उद्भेदन करते हुए 3 लाख 75 हज़ार रुपये बरामद कर लिया साथ ही गिरो’ह को चिन्हित करते हुए आप’राधिक वारदात में शामिल 4 अ’पराधकर्मियों को हथि’यार के साथ धर द’बोचा है.

मानवीय श्रोतों और वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार किये गए अनुसन्धान के दौरान गठित पुलिस टीम ने मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के सुमंत कुमार, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र निवासी हिमांशु कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से सोनू कुमार और अनुज कुमार उर्फ़ बिट्टू कुमार को अलग अलग स्थानों से ध’र दबो’चा गया. तलाशी के दौरान इनके पास से बैंक से लु’टे गए तीन लाख रुपये, बैंक के उपभोक्ताओं और बैंककर्मियों से लूटे गए मोबाइल फ़ोन, बैंक के अन्य कागजात, डकैती में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, 03 पिस्टल, 03 मैगजीन और कई राउंड जिन्दा कारतूस के साथ ही अपराधियों के मोबाइल भी ज’प्त किये गए हैं.पुलिस टीम सभी अ’पराधियों से पूछताछ कर रही है और ड’कैती की घट’ना में शामिल इनके अन्य साथियों की गि’रफ़्तारी हेतु छापेमारी कर रही है.

बताया जा रहा है की बैंक लू’ट मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी से मिले इनपुट के आधार पर मोतिहारी एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर मुजफ्फरपुर पुलिस को सहयोग करते हुए शनिवार को पताही थाना क्षेत्र के जिहुली सेकही टोला बांध इलाके से सुमंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सुमंत सिंह मोतिहारी निवासी एक सैनिक पुत्र बताया जाता है. पुलिस टीम ने सुमंत की गि’रफ्तारी के साथ ही उसके पास से बाइक और 70 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

विदित हो की शुक्रवार दोपहर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित भिखनपुरा के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में ह’थियार से लैस आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में घुसकर दि’नदहाड़े 6.12 लाख नगदी के साथ ही 3 बैंककर्मियों के सोने की चेन, अंगूठी के साथ ही बैंक में मौजूद 14 उपभोक्ताओं से 8 लाख रूपए से अधिक की राशि लूट ली थी और हथियार लहराते आराम से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुक्रवार को ही शरू कर दी थी. शहर की नाकेबंदी करते हुए पुलिस द्वारा औचक वाहन जांच शुरू कर दी गयी थी. इसी क्रम में एक बैग में रखा 75000 रुपया बरामद किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान स्पष्ट हुआ की बैंक ड’कैती के बाद मोतिहारी का सुमंत सिंह ही एक अन्य साथी के साथ लूट के बाद हुए बंटवारे के पैसे लेकर घर जा रहा था पर शहर की नाकेबंदी कर औचक वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख वह बैग छोड़कर फ’रार हो गया था. पुलिस ने बैग की तलाशी के दौरान बैंक से लूटे गए सिक्के की थैली एवं नोट की गड्डी बरामद की थी. बैग से बरामद नोटों की गड्डी पर पर SBI भिखनपुरा अंकित है.

मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस लूट की घटना को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए शनिवार को पुनः अभियान चलाते हुए इस मामले में मोतिहारी जिला और मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में ताब’ड़तोड़ छापेमारी कर चार अप’राधियों को गिर’फ्तार किया है. पुलिस टीम गि’रफ्तार अप’राधियों से पूछताछ कर रही है, और उनके द्वारा बताये गए अन्य अप’राधियों की गिर’फ़्तारी हेतु छापे’मारी की जा रही है.

गौरतलब हो की मोतिहारी एसपी के सहयोग से मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुमन सौरभ से लेकर चुन्नू ठाकुर के खास शूटर आशिक की गिर’फ़्तारी की है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading