#KATIHAR #BIHAR #INDIA : कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में कु’ख्यात अ’पराधी को गि’रफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ह’मला कर दिया। बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस ने कु’ख्यात अ’पराधी मो. जाफर को गिर’फ्तार किया वहां के ग्रामीण उग्र होकर पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से ह’मलाकर कु’ख्यात को छुड़ा ले गये।

इस दौरान पुलिस पर लगभग छह राउंड गो’लियां भी बरसायीं गईं। इस गोलीबारी में किसी के ह’ताहत होने की खबर नहीं है। ग्रामीणों के हमले में एसडीपीओ एमएचएस फाकरी समेत सात पुलिसकर्मी ज’ख्मी हुए हैं। गंभीर रूप से ज’ख्मी एसडीपीओ और अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर को अनुमंडल अस्पताल मनिहारी में प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर किया गया है। घ’टना रविवार सुबह की है।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर ह’मला करने वालों में शामिल 13 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गि’रफ्तार किया गया है। बाकी आ’रोपियों की गि’रफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये पुलिसकर्मी ज’ख्मी हुए हैं:
ग्रामीणों के ह’मले में मनिहारी एसडीपीओ फाकरी और अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर के अलावा सब इंस्पेक्टर गिरजा पासवान, एएसआई राजू राम, हकीम प्रसाद यादव, सरोज कुमार तथा अजय कुमार जख्मी और चोटिल हुए हैं। सभी का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है। अस्पताल के डॉ. ब्रजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एडीपीओ व अपर थानाध्यक्ष के सिर में गंभीर चो’ट है।
क्या है मामला
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि डकै’ती और लूटकां’ड का वांछित बदमाश मो. जाफर नारायणपुर स्थित अपने घर में छिपा हुआ है। मनिहारी एसडीपीओ फाकरी के नेतृत्व में पुलिस टीम सुबह करीब 9:30-10 बजे ब’दमाश के घर को चारों ओर से घेर लिया। इसी बीच अचानक जाफर अपने घर से निकलकर बांस की झाड़ी में छिप गया। चारों ओर से पुलिस से घिरे देख उसने रेलवे लाइन के पास पानी भरे गड्ढे में छलांग लगा दी, लेकिन टीम ने उसे खदेड़ कर गि’रफ्तार कर लिया और कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क पर ले आयी।
Like this:
Like Loading...