अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक से लेकर फैशन के प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट के साथ आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। फेस्टिव सेल के दौरान ग्राहक शाओमी के रेडमी 7ए को मात्र 4,500 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, इस फोन की असली कीमत 6,499 रुपये है। ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर आकर्षक डील्स और ऑफर्स दिए जाएंगे।

शाओमी ने इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,499 रुपये रखी है। यदि ग्राहक इस फोन की खरीदारी एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करते हैं, तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही अमेजन भी ग्राहकों को डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद ग्राहक इस फोन को 4,500 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा 3,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

वही दूसरी तरफ ग्राहक इस फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को 6,999 रुपये की बजाय 5,799 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और बड़ा डिस्काउंट मिलेगा।
