Maruti suzuki ने नई मिनी एसयूवी S-Presso को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 4 वेरियंट मिलेंगे, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.69 हजार रुपये से शुरू होती है।
नई S-Presso में 1.0-लीटर का नया BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS पावर और 90NM का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) के साथ है। एक लीटर में यह कार 21.7 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है।
Standard: 3,69,000
LXI: 4,05,000
VXI: 4,24,500
VXI(AGS): 4,67,500
VXI+: 4,48,000
VXI+(AGS): 4,91,000
मारुति सुज़ुकिन ने नई एस-प्रेसो में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इस कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी के मुताबिक इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट जरूर है लेकिन इसमें आपको ज्यादा जगह मिलेगी।