#BIHAR #INDIA : बिहार में मूसलाधार बारिश के बीच रेलवे यात्रियों के लिए अब राहत भरी खबर। दरअसल आफत भरी बारिश और पटना में ट्रैक पर जलजमाव के चलते पटना के बदले रूट डायवर्ट कर गया होकर चलाई जा रहीं कुछ ट्रेनें सोमवार यानि आज से अपने निर्धारित रूट से चलेगी। रेलवे ने निर्धारित रूट पर डायवर्ट ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है।

इसमें भागलपुर आने वाली डाउन विक्रमशिला, न्यू फरक्का एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। हालांकि सुबह भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी और रात में चलने वाली मालदा-पटना इंटरसिटी रद्द रही। इसलिए डाउन में भी ये दोनों ट्रेनें रद्द रहेगी। इधर सोमवार की सुबह घोषणा की गई कि स्थिति में कुछ सुधार है इसलिए पटना मार्ग पर परिचालन पुन: बहाल की जा रही है।

घोषणा के मुताबिक भागलपुर रूट की ये ट्रेनें पटना होकर चली
29 सितंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुली एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस,
29 सितंबर को नई दिल्ली से खुली न्यू फरक्का एक्सप्रेस
29 सितंबर को मालदा टाउन से खुलने वाली फरक्का एक्सप्रेस
28 सितंबर को डिब्रूगढ़ से खुली14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
30 सितंबर को भागलपुर से खुलीसूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस
29 सितंबर को दिल्ली से खुली ब्रह्मपुत्र मेल
29 सितंबर को दिल्ली से खुली फरक्का एक्सप्रेस
29 सितंबर को आनंद विहार से खुली विक्रमशिला एक्सप्रेस
