हिंदी सिनेमा के अभिनेता जॉन अब्राहम की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ साल 2018 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी । अब जॉन ने इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है । जॉन ने मंगलवार को फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया।

पोस्टर पर लिखा है, ‘तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन।’ फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी करेंगे और यह अगले साल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी।

दिव्या खोसला कुमार भी ‘सत्यमेव जयते 2’ से एक्टिंग में वापसी करेंगी। फिल्म को लेकर मिलाप ने कहा कि वो पहली बार जॉन और दिव्या की जोड़ी के साथ काम करने जा रहे हैं ।
