#PATNA #BIHAR #INDIA : भारतीय स्टेट बैंक सुपरवाइजिंग स्टाफ कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी पटना का चुनाव बीती रात पटना में सम्पन्न हुआ। चुनाव में शिवाधार लाल सचिव चुने गए।अध्यक्ष पद पर अरिजित बोस और कोषाध्यक्ष पद पर रंजन कुमार सिंह का निर्वाचन हुआ।

सत्र 2019 -24 के लिए हुए इस चुनाव में बिहार झारखंड के सभी सात मंडलों पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर,पूर्णिया, रांची, धनबाद, देवघर के 1010 सदस्यों ने मतदान किया। निर्वाचन के पश्चात बांकीपुर क्लब,अंटाघाट,पटना मे नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक हुई।बैठक में सचिव शिवाधार लाल ने सोसायटी को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
श्री राम कुमार को उपाध्यक्ष,रजनीश श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव,रूपेश कुमार श्रीवास्तव संगठन सचिव के अलावाअमरेश विक्रमादित्य, विजय कुमार भारती, निकेश नन्दन, लक्ष्मी नारायण पासवान, अजीत कुमार गुप्ता, पूनम कुमारी एवंरीतेश कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य निर्वाचित किया गया।

निर्वाचन के बाद अध्यक्ष एवं सचिव ने अपने सम्बोधन मे सोसायटी को प्रभावकारी और पारदर्शी बनाने तथा सभी अधिकारियों को इससे जोडने पर बल दिया ।