MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा आर्मी रिक्रूटमेंट रैली को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। मालूम हो कि उक्त रैली 27 नवम्बर 2019 से 12 दिसंबर 2019 तक चक्कर मैदान मुजफ्फरपुर में आयोजित होगी, जिसमे मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी , पूर्वी और पश्चिमी चंपारण और समस्तीपुर के 50000 से अधिक अभियर्थी शामिल होंगे।

बैठक में रिक्रुमेंट रैली के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। भर्ती स्थल पर टेंट, शामियाना, माइक एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु जिला नजारत उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को रैली स्थान के आस- पास चारो ओर मजबूत और सुरक्षित बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी,पूर्वी और पुलिस अधीक्षक नगर विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे जबकिं सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु अपर समाहर्ता ,आपदा प्रबंधन को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

भर्ती स्थल और उसके आस -पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को दी गई है। बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी को निर्देश दिया गया कि सेना के पदाधिकारियों /कर्मियों के ठहराव स्थल और रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि रैली स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पांच बस उपलब्ध कराया जाएगा ताकि भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रैली के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई आवश्यक निर्देश एस डी ओ पूर्वी और नगर उपाधीक्षक को दिया गया। बैठक में भीड़ तंत्र को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर भी कई अहम निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अशोक कुमार सिंह एस आर पी मुजफ्फरपुर, कर्नल एम एम मनहास, सूबेदार मेजर मनिंदर सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी फैयाज अहमद, नजारत उप समाहर्ता मो उमैर, डीपीआरओ कमल सिंह के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
