बिहार में श’राबबंदी के बाद भी श’राब की त’स्करी रूक नहीं रही है। त्योहारी सीजन में शराब कारोबारी जो’रशोर से श’राब की त’स्करी में जु’टे हुए हैं। इसी बीच सुपौल में शराब कारोबारियों और लुटेरों के बीच हुई गोलीबारी किशोर की मौ’त हो गई। घ’टना देर रात की भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के बिशनपुर वार्ड 5 की बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि देर रात श’राब कारोबारी एक ऑटो और दो बाइक पर श’राब लादकर सिमराही की ओर जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन ब’दमाशों ने श’राब कारोबारियों का पीछा किया और बिशनपुर गांव के वार्ड पांच में उन्हें घेर लिया।
दोनों तरफ से पहले मा’रपी’ट हुई फिर गो’लियां चलने लगी। एक गो’ली श’राब लू’टने पहुंचे दाहुपट्टी गांव के अमलेश कुमार उर्फ छोटू(15) को लग गई।छोटू की मौत होते ही उसके अन्य 2 साथी भाग निकले इसके बाद श’राब कारोबारियों ने छोटू के श’व को ऑटो पर रखकर उसे राघोपुर थाना क्षेत्र के नरहा में लावारिस हाल में छोड़ कर भा’ग गए। इधर सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची। पुलिस को वहां से एक देशी पि’स्तौल और भारी मात्रा में नेपाली श’राब ब’रामद हुई। पुलिस फिलहाल मा’मले की छानबीन कर रही है। किसी और से कोई आवेदन नहीं दिया गया है।



Like this:
Like Loading...