
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खि’लाफ विशाखापत्तनम में हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब भारतीय कप्तान विराट कोहली स्टेडियम के प्रेस रूम से बाहर निकले तो उन्होंने जो देखा वो काफी हैरान करने वाला था।

विराट कोहली ने विशाखापत्तनम के स्टेडियम में बने प्रेस रूम के बाहर अपने सबसे बड़े फैन को देखा और उनसे मुलाकात की। विराट कोहली ने अपने सबसे बड़े फैन को देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने बिना देरी किए इस फैन को गले लगा लिया।

इस फैन ने अपने शरीर के आगे और पीछे विराट कोहली की हर उपलब्धि को गुदवाया हुआ है। विराट कोहली की तस्वीर के अलावा उन्होंने बीसीसीआइ का आधिकारिक लोगो भी अपने शरीर पर गुदवाया है। ये लोगो और इसके नीचे का नंबर 269 वही हो जो विराट कोहली पहनते हैं। इसके अलावा नाभी के ठीक ऊपर इस फैन ने सम्मान के तौर पर Respect लिखवाया हुआ है

पीठ के पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में इस फैन ने विराट कोहली का पसंदीदा जर्सी नंबर 18 भी लिखवाया है। इसके बराबर में इस फैन ने विराट कोहली के अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने की उपलब्धि के साथ-साथ साल 2013 में मिले अर्जुन अवार्ड और साल 2017 में मिले पद्म श्री अवार्ड की उपलब्धि को भी जगह दी है।
