इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसे आने के बाद एक तय समय के बाद मैसेज अपने-आप डिलीट हो जाएगा।

इसके लिए व्हाट्सएप में डिसअपीयर्ड फीचर जारी किया जाएगा जिसके सेलेक्ट करने के बाद सभी चैट गायब हो जाएंगे। बता दें कि चैट गायब होने वाला डिसअपीयर्ड फीचर पहले से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर मौजूद है
WABetainfo के मुताबिक, व्हाट्सएप 1 फरवरी 2020 से एंड्रॉयड 2.3.7 और ओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा।