बिहार में बा’ढ़ से कई जिलों में हा’लात और बि’गड़ गए हैं। पटना में बा’ढ़ का जबर’दस्त असर पड़ा है। पूरा जनजीवन ठ’प हो गया है।

ऐसे में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए हैं। खेसारी अब पी’ड़ितों को रा’हत सामग्री पहुंचाने के काम में जुट चुके हैं। खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर बा’ढ़ पी’ड़ितों के लिए राहत साम्रगी पहुंचाने का एलान किया है।

वीडियो में खेसारी कह रहे हैं- ‘बिहार में अभी बा’ढ़ से लोगों को भारी दि’क्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि सिर्फ फेसबुक पर मैसेज न करें, लोगों की मदद के लिए भी आगे बढ़े। हमारी टीम वहां पहुंचेगी और लोगों के लिए जरूरतों के समान बांटेगी। लगभग पांच हजार लीटर दूध और 20 हजार लीटर पीने का पानी और भी समान बिहार के लोगों के लिए भेजा है
