
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शुक्रवार 27 सितम्बर को सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित एसबीआई बैंक में हुए 6.12 लाख की लू’ट मामले में पुलिस टीम ने जहाँ 12 घंटो के अंदर मुजफ्फरपुर और पूर्वी चम्पारण जिले में अलग-अलग स्थानों से 4 अप’राधियों को लूट के 3 लाख रूपए और हथियार के साथ गि’रफ्तार किया था. वहीं घटना के छठे दिन पुलिस टीम ने एक और मुख्य अभि’युक्त को लू’ट की कुछ राशि के साथ गि’रफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया की एसबीआई बैंक की भिखनपुरा स्थित शाखा में 6-7 अज्ञात अप’राधकर्मियों में डकै’ती डाल कर 6 लाख 12 हजार 230 रुपये की राशि लू’टी गई थी. इसके साथ ही ग्राहकों में मोबाइल, बैंक प्रबंधक की सोने की चेन व अंगूठी भी लू’टी गई थी.

घटना के अनु’सन्धान हेतु टीम का गठन कर 12 घंटों के अंदर 3 लाख 27 हजार 232 रूपए, डकै’ती कां’ड को अंजा’म देने के दौरान अपरा’धकर्मियों द्वारा पहने गए रेन कोट, हेलमेट, बैंककर्मियों से लू’टे गए मोबाइल फ़ोन, बैंक के अन्य कागजात, डकै’ती में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, 03 पि’स्टल, 03 मैग’जीन और कई राउंड जिन्दा कार’तूस के साथ ही अपरा’धियों के मोबाइल बरामद करते हुए चार अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर 29 सितम्बर को जे’ल भेजा गया था.

इसी मामले में गुप्त सुचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार 3 अक्टूबर को घटना में शामिल पांचवे अप्राथ’मिक अभि’युक्त को गिर’फ्तार करते हुए उसके पास से डकै’ती कां’ड में मिले उसके हिस्से के रुपयों में से 14 हजार 550 रुपये बरा’मद कर लिया गया. गिर’फ्तार आरो’पित की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी अनुज कुमार के पुत्र हेमंत कुमार के रूप में की गई है. गिर’फ्तार आरो’पित के पास से तला’शी के दौरान 14,550 रूपए नगदी, एक बैंककर्मी का लू’टा सैमसंग कंपनी का मोबाइल, घट’ना के दौरान इस्तेमाल किया गया दो गमछा, दो रेनकोट, एक जोड़ा सैंडल, अरविन्द कुमार सिंह अंकित एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरा’मद किया गया है.

अपरा’धकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किया गया रेनकोट, गमछा, हेलमेट इत्यादि की पु’ष्टि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा चुकी है.
मामले में शामिल दो फ’रार अप्रा’थमिक अभि’युक्तों की गिर’फ़्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है. बैंक डकै’ती मामले में पुलिस का’र्रवाई के दौरान पांच अपरा’धकर्मियों की गिर’फ़्तारी के साथ ही 3 लाख 41 हजार 782 रुपये की बराम’दगी की जा चुकी है. 2 आरो’पितों की गिर’फ़्तारी के बाद संभवतः शेष राशि की भी बराम’दगी कर ली जाएगी.

एसएसपी श्री कुमार ने बताया की इस का’ण्ड के अतिरिक्त सदर थाना कांड संख्या 672/19 एनडीपीएस ए’क्ट के प्राथ’मिकी अभि’युक्त सदर थाना क्षेत्र के भामानगर निवासी रोहित कुमार को 192 पुडिया स्मैक के साथ गिर’फ्तार कर 02 अक्टूबर को ही जे’ल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सभी आरो’पितों का आपरा’धिक इतिहास रहा है, पूर्व में भी कई लू’ट के मामलों में इनकी संलि’प्तता पाई गई है, पर इतनी बड़ी राशि की बैंक लू’ट की घटना को इस गि’रोह द्वारा पहली बार अंजा’म दिया गया था. इनमें से दो-तीन अपरा’धकर्मी मा’स्टरमाइं’ड हैं, जो आदतन अप’राधकर्मी हैं.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया की गिर’फ्तार सभी अपराध’कर्मियों के खि’लाफ पर्याप्त सा’क्ष्य मौजूद हैं, अविलम्ब चार्जशीट दाखिल कर स्पी’डी ट्रायल के माध्यम से शीघ्रताशीघ्र स’जा दिलवाने की अपील माननीय न्या’यालय से की जाएगी. बता दें की गत 27 सितम्बर की दोपहर ड़ेढ़ बजे सदर थाना क्षेत्र स्थित भिखनपुरा के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में हथि’यार से लैस 6-7 सशस्त्र अ’पराधियों ने बैंक में घुसकर दिनदहाड़े 6.12 लाख नगदी के साथ ही बैंककर्मियों के सोने की चेन, अंगूठी के साथ ही बैंक में मौजूद 14 उपभोक्ताओं से 8 लाख रूपए से अधिक की राशि लू’ट ली थी और ह’थियार लहराते आराम से फरा’र हो गए थे.

घटना के 12 घंटो के अंदर ही मान’वीय श्रो’तों और वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार किये गए अनुस’न्धान के दौरान गठित पुलिस टीम ने मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के सुमंत कुमार, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र निवासी हिमांशु कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया से सोनू कुमार और खबड़ा से अनुज कुमार उर्फ़ बिट्टू कुमार को गिर’फ्तार करते हुए इनके पास से बैंक से लु’टे गए तीन लाख रुपये, बैंक के उपभोक्ताओं और बैंककर्मियों से लू’टे गए मोबाइल फ़ोन, बैंक के अन्य कागजात, डकै’ती में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, 03 पि’स्टल, 03 मैग’जीन और कई राउंड जिन्दा कार’तूस के साथ ही अपरा’धियों के मोबाइल भी बरा’मद किये गए थे. इससे पूर्व घट’ना के दिन 27 सितम्बर की देर शाम को ही मझौलिया से वाहन चे’किंग के दौरान 75 हजार रुपये बरा’मद किये जा चुके थे.
#DGP GUPTESHWAR PANDEY #DGP BIHAR #IG MUZAFFARPUR #SSP MUZAFFARPUR #CITY SP # DSP TOWN


