#PATNA : बारिश से राजधानी में बा’ढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं। जलजमाव के पांचवें दिन एसकेपुरी से पानी निकल चुका है। अन्य जगहों से पानी पूरी तरह नहीं निकला है। ऐसे हालत में दो दिन पहले तक बाइपास के दक्षिणी इलाके से पटना जंक्शन की ओर आने के सारे रास्ते बंद थे।

बुधवार शाम तक मीठापुर बस स्टैंड से पानी पूरी तरह निकाल दिया गया। इससे रामकृष्णा नगर, सोरंगपुर, जगनपुरा, खेमनीचक और न्यू बह्मपुर सहित दर्जनों मोहल्लों के लोगों के लिए मीठापुर बस स्टैंड से स्टेशन की तरफ आने का एक विकल्प मिल गया है। लोग अपनी दिनचर्या में लौटने लगे हैं लेकिन बस स्टैंड के जाम में घंटों फंसने को मजबूर हैं। बस स्टैंड में कीचड़ ही कीचड़ है। नतीजतन सारी बसें सड़क पर ही खड़ी कर दी गई हैं। जिससे सड़क पर भीषण जाम लग रहा है। मिनटों की दूरी तय करने में आधे से एक घंटे लग रहे हैं।

हा’दसे की आशंका
रामकृष्णा नगर के सुधीर कुमार सीए हैं। हर दिन मौर्या लोक में काम करने आते हैं। नब्बे फीट रोड में पांच फुट से अधिक पानी रहने के कारण पिछले तीन दिनों से ऑफिस नहीं आ रहे थे। जैसे ही बस स्टैंड का पानी सूखा, वे ऑफिस के लिए निकल पड़े, लेकिन बस स्टैंड के जाम को देखते ही दोबारा लौट गये। बारिश की वजह से बस स्टैंड से करबिगहिया पुल तक सड़क भी पूरी तरह जर्जर हो गई है। सड़क इतनी उबड़-खाबड़ है कि बाइक, कार और बस ही ठीक से चल पा रही है।
