एलजी ने एक ऐसा वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन (इयरबड्स) पेश किया है जो गंदा होने पर अपने-आप साफ हो जाएगा।
दरअसल LG Tone+ में इनबिल्ट अल्ट्रा वायलेट (UV) लाइट केस है जिससे चार्जिंग के दौरान किटाणु अपने आप मर जाते हैं।

यह एक वायरलेस ब्लूटूथ इयरबड्स है जो एक बार की चार्जिंग में छह घंटे तक का बैकअप देता है। वहीं इसमें क्विक चार्ज भी है जिसकी मदद से आप पांच मिनट की चार्जिंग में एक घंटे तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है।
यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको 215 डॉलर यानी करीब 15,258 रुपये खर्च करने होंगे।

