#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना जलजमाव से मुक्त हुआ नहीं और पुनपुन में आई बा’ढ़ ने पटनावासियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। पुनपुन नदी पर बने रेल पुल के गार्डर पर पानी चढ़ने से पटना-गया रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। इससे पटना से गया के बीच रेल संपर्क टूट गया है। इसके अलावा बख्तियारपुर-राजगीर रूट पर भी बेना के पास ट्रैक पर पानी चढ़ने से ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। ट्रैक के निरीक्षण के बाद रेलवे ने गुरुवार शाम से पैसेंजर और एक्सप्रेस सभी तरह की ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है।

पर्व के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी :
इस कारण पटना से जहानाबाद, गया होकर रांची, धनबाद, बनारस जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, बख्तियारपुर से राजगीर आने-जाने वाले को सड़क मार्ग से जाना पड़ा। दानापुर मंडल के पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि ट्रैक से पानी उतरने के बाद ही इन दोनों रूटों पर ट्रेन सेवा शुरू होगी। गुरुवार शाम छह बजे पुनपुन का जलस्तर 53.60 मीटर हो गया था। वर्ष 1976 के बाद नदी का जलस्तर इतना ऊपर गया है। तब जलस्तर 53.91 मीटर हो गया था, जो अब तक रिकॉर्ड है।

