विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले युवा पहलवान रवि दहिया को शुक्रवार को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल किया गया।

भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलंपिक इकाई ने यह फैसला किया। रवि ने कजाखस्तान के नूर सुल्तान में पुरूष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उनके कांस्य पदक ने अगले साल होने वाले तोक्यो खेलों के लिए भारत का ओलंपिक कोटा भी सुनिश्चित किया।

साक्षी ने 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह पिछले कुछ समय से फार्म से जूझ रही है इसलिए उन्हें टॉप्स से बाहर कर दिया गया। वह नूर सुल्तान में 62 किग्रा वर्ग के शुरूआती दौर से बाहर हो गई थी
