पाकिस्तान की सूफी सिंगर शाजिया खश्क ने सिंगिंग की दुनिया से अलविदा कह दिया है। शाजिया ने शोबिज को अलविदा कहते हुए कहा है कि अब वह गाना नहीं गाएंगी।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अनुसार, ‘लाल मेरी पत’ और ‘दाने पे दाना’ जैसे कई मशहूर गानों की गायिका खश्क ने इसके पीछे की वजह धर्म को बताया है।

उन्होंने कहा है कि अब वह अपनी जिंदगी इस्लाम के मुताबिक बिताना चाहती हैं।उन्होंने आगे कहा, “मैं फैसला कर चुकी हूं। मैं अपने फैसले को नहीं बदलूंगी और शोबिज में वापस कदम नहीं रखूंगी।”
बता दें शाजिया खश्क की पहचान एक सूफी गायिका के साथ-साथ एक सिंधी लोक कलाकार के रूप में भी रही है।
