
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर बेख़ौ’फ़ अपरा’धियों ने दिनद’हाड़े ह’त्या और बैंक लू’ट जैसी वा’रदात को अंजा’म देकर अपरा’धियों और असामा’जिक त’त्वों पर विशेष नजर रखने वाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. प्रमुख त्यौहार दुर्गापूजा के पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में कड़ी सु’रक्षा व्यवस्था को भे’दते हुए अपरा’धियों ने दो-दो आपरा’धिक घट’नाओं को अंजा’म देकर पुलिस प्रशासन को चुनौ’ती दी है. जिले में बढ़ते अप’राध को लेकर शहरवासियों में जहाँ असु’रक्षा की भावना घर कर रही है वहीं पुलिस प्रशासन के खो’खले दा’वों के प्रति आक्रो’श भी पनप रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार अपरा’धियों द्वारा 27 सितम्बर को सदर थाना के भिखनपुरा में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 6.12 लाख की लू’ट के 8 दिनों बाद पुनः सदर थाना क्षेत्र स्थित आइसीआइसीआइ बैंक को नि’शाना बनाते हुए दोपहर 12 बजे 8 लाख रुपये लू’ट कर फ’रार हो गए. सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित एनएच 28 से सटे आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में 2 बाइक पर सवार आधा दर्जन अपरा’धियों ने ऑफिस बॉय अजित कुमार और गार्ड को ग’न पॉ’इंट पर लेते हुए बैंक में अंदर घुस गए.

इस दौरान गार्ड की दोना’ली बन्दु’क को अपने क’ब्जे में ले लिया. बैंक के अंदर घुसते ही लु’टेरों ने सभी को हथि’यार का भ’य दिखाते हुए सीधे कैश काउंटर पर पहुँच कैशियर ब्रजेश कुमार को क’ब्जे में लेकर काउंटर में रखे 8 लाख रुपये लूट कर सीधे बाहर निकल कर बाइक पर फ’रार हो गए. जाते जाते लु’टेरे गार्ड का दोनाली बन्दु’क भी लेते गए.

बैंक मैनेजर राकेश कुमार ने बताया की घ’टना के वक़्त बैंक के अंदर उपभोक्ताओं की संख्या 4 से 5 के बीच थी जबकि 10 बैंककर्मी बैंक में उपस्थित थे. बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने आठ लाख पांच हज़ार 115 रुपये की लू’ट होने की पुष्टि की है. दिनद’हाड़े बैंक लू’ट की घट’ना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मो. शुजाउद्दीन, क्यूआरटी टीम और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे कर बैंक मैनेजर राकेश कुमार, कैशियर ब्रजेश कुमार, ऑफिस बॉय, अन्य बैंककर्मियों और उपभोक्ताओं से मामले की जानकारी हासिल की.

अपरा’धियों के सारी गतिवि’धियां सीसीटीवी कैमरे में कै’द हो गई हैं. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपरा’धियों को चि’न्हित कर उनकी गिर’फ़्तारी की कवा’यद में जुट गई है. पुलिस बैंक के बाहर संदे’हास्पद स्थिति में लगी दो बाइकों की भी जां’च कर रही है. आशं’का जताई जा रही है की बाइक संभवतः लाइनर या किसी अप’राधी की है.


मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि आधा दर्जन अपरा’धियों द्वारा महज एक मिनट में लू’ट की घट’ना को अंजा’म दिया गया. कई लु’टेरे कम उम्र के थे. लगभग 2 लाख रूपए की लू’ट हुई है, गणना के बाद राशि का स्पष्ट पता चल सकेगा. जां’च की जा रही.

इससे पूर्व एक अन्य मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र में एक कम्पाउण्डर की गो’ली मा’र ह’त्या कर दी गई. घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ स्थित डॉ. अविनाश कुमार के श्री साईं डाइबिटीज़ केयर सेंटर में बाइक सवार अपरा’धियों ने घुसकर क्लिनिक में कार्यरत कम्पाउण्डर शैलेन्द्र सिंह को गो’लियों से भू’न दिया और हथि’यार लहराते बखरी की ओर फ’रार हो गए. स्थानीय लोगो द्वारा इला’ज हेतु एसकेएमसीएच ले जाते समय रास्ते में उनकी मौ’त हो गई.

घट’ना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस एवं क्यूआरटी प्रभारी सुनील कुमार रजक दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और जानकारी लेते हुए जां’च प’ड़ताल की. मौके से पुलिस ने दो खो’खा और एक जिंदा कार’तूस बरा’मद किया है. जानकारी के अनुसार बीते डेढ़ वर्ष पूर्व ही डॉ. अविनाश कुमार ने नर्सिंग होम खोला था. जिसमें शैलेन्द्र सिंह कम्पाउंडर के पद पर कार्यरत थे. ह’त्या के वास्तविक कारणों की जां’च कर रही पुलिस आपसी रं’जिश या जमीनी वि’वाद के बिंदु को भी ध्यान में रखकर छा’नबीन में जुटी है.

इधर दोपहर बाद पोस्टमॉ’र्टम उपरांत ग्रामीण और स्थानीय लोगों ने मृ’तक कम्पाउंडर शैलेन्द्र सिंह के श’व के साथ गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी स्थित एनएच 57 पर रखकर जा’म कर दिया और प्रद’र्शन कर रहे हैं. घट’ना से आक्रो’शित लोग प्रशासन विरो’धी ना’रे लगाते हुए अपरा’धियों की जल्द गिर’फ़्तारी की मां’ग कर रहे हैं. हाइवे जाम की सूचना पर पहुंची गायघाट पुलिस और क्यूआरटी टीम आक्रो’शितों की समझा बुझा कर जा’म हटाने के प्रयास में जुटी है.


