सलमान खान हिंदी सिनेमा जगत के उन सुपरस्टार्स में एक हैं जिनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। दबंग 3 के साथ फिर एक बार सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं। इस फिल्म की शुरुआती दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

फिल्म में सलमान का इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का रोल सभी को पसंद आया है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं अब ऐसी चर्चा है कि सलमान, दबंग के बाद फिर एक बार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ सकते हैं। बॉक्स ऑफिस पर ईद का त्योहार सलमान खान का माना जाता है।

सलमान खान, प्रभूदेवा के निर्देशन बनने जा रही एक फिल्म में नजर आएंगे। अनौपचारिक तौर पर इस फिल्म का नाम राधे बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में भी सलमान पुलिस के रोल में नजर आएंगे।
