बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का और अभिनेता रणवीर हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में मिले। यहां पर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की तूतू-मैंमैं याद आ गई । यहां रणवीर अपने अतरंगी अंदाज के साथ स्टेज पर हैट, ब्लैक सूट और हाथ में छड़ी लिए दिखे।

वो सफलता के बारे में अलग-अलग लोगों से इसके मायने पर बात करने लगे। वह माइक लेकर स्टेज से नीचे आने लगे और इस दौरान उन्होंने पूछा, ‘इस बारे में बेहद खूबसूरत और टैलंटेड अनुष्का शर्मा से पूछते हैं कि आपके लिए सक्सेस का मतलब क्या है?’ जैसे ही रणवीर ने रिप्लाई के लिए उनके चेहरे के सामने माइक लगाया, अनुष्का ने उन्हें डांट लगा दी।

ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘रणवीर, आप होस्ट नहीं हैं!’ इसके बाद रणवीर माफी मांगते और भागते हुए स्टेज पर वापस आ जाते हैं। अनुष्का और रणवीर की इस बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है ।
