आधार कार्ड का इस्तेमाल आज के समय में सिम खरीदने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक के लिए होता है। साथ ही अब लोगों की सारी निजी जानकारी इस कार्ड से जुड़ी होती हैं। लेकिन किसी कारणवश डाटा लीक हो जाता है, तो इससे लोगों को बहुत नुकसान होता है। इस समस्या को ध्यान में रखकर यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने एक फीचर जारी किया है।

कार्ड धारक इस फीचर से आधार नंबर को लॉक या अनलॉक कर सकेंगे। आधार कार्ड इस फीचर के माध्यम से डाटा को सुरक्षित रख सकेंगे। साथ ही आधार कार्ड से धो’खाधड़ी होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी।
साथ ही हैकर्स लोगों की बिना अनुमति के आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे। इस फीचर का उपयोग करने के लिए लोगों को अपने रजिस्टर नंबर से आधार नंबर को लॉक करने के लिए एसएमएस सेंड करना होगा। तो चलिए जानते हैं कैसे करें आधार नंबर को लॉक..

. ऐसे करें लॉक
1. आधार नंबर लॉक करने के लिए कार्ड धारक को 1947 पर GETOTP लिखकर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद धारक के फोन पर ओटीपी आएगा।
2. ओटीपी मिलने के बाद कार्ड धारक को LOCKUIDआधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजना होगा। अब इसके बाद नंबर लॉक हो जाएगा।
