बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत के हाल ही में फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे। जिसमें वो अपने पति के साथ दुर्गा पंडाल में पूजा करती नजर आ रही थीं। इन फोटोज और वीडियोज के वायरल होने के बाद से ही नुसरत देवबंदी उलमा के निशाने पर आ गईं हैं।

अदाकारा से देवबंदी उलमा नाराज हो गए हैं। देवबंदी उलमा ने न सिर्फ नुसरत को अपना नाम बदलने की सलाह दे दी है। बल्कि साथ ही साथ ये भी कह दिया है कि वो मुसलमानों और इस्लाम को बदनाम कर रही हैं।

देवबंदी उलमा ने कहा कि नुसरत गैर मजहबी काम क्यों कर रही हैं? इस्लाम में अल्लाह के सिवा किसी और की इबादत करना हराम है। अगर नुसरत को ऐसे ही काम करने हैं तो वो अपना नाम क्यों नहीं बदल लेती हैं। ऐसे कामों से नुसरत इस्लाम और मुसलमानों की क्यों तौहीन कर रही हैं।

इस मामले पर इत्तेहाद उलमा ए हिंद के उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने कहा,- ‘नुसरत जहां पहले भी इस तरह से कई बार पूजा कर चुकी हैं। ऐसे में मैं समझता हूं कि इस तरह का अमल इस्लाम के अंदर बिल्कुल ठीक नहीं है। इस बात की इजाजत इस्लाम नहीं देता है।’