Kia Motors की पहली SUV ‘Seltos’ ने आते है भारत में अपना दबदबा बना लिया है। मिड साइड SUV में नई Seltos को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि अब तक उसे Seltos के लिए 40 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है ।

फिलहाल इस गाड़ी पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। लगातार दूसरे महीने अपना जवाला दिखाते हुए Seltos ने अपने सेगमेंट में नंबर 1 पर कब्जा जमा लिया है। Seltos अपनी लॉन्चिंग के बाद से अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है।

आंकड़ो की बात करें तो सितंबर में किआ मोटर्स ने Seltos की 7,754 यूनिट बेची हैं। जबकि इस महीने Hyundai ने Creta की कुल 6,641 यूनिट बेची हैं।
